Today Match : CSK Won Against SRH IPL 2024 | चेन्नई सुपर किंग्स सुनरिसेर्स हैदराबाद के बिरोध मैच जीतते हुए क्वालीफाई की उम्मीद बनाये रक्खा

Today Match : CSK Won Against SRH IPL 2024

Today Match : CSK Won Against SRH IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है।दोस्तो आज हम जानने वाले है Today Match : CSK Won Against SRH IPL 2024 के बारे में।दोस्तो साल 2024 का आईपीएल सीजन अब तक का सबसे सफल सीजन में से एक माना जा रहा है।क्युकी इस सीजन में बोहोत सारे अनकही कहानी रचते हुए दिखा जा रहा है।बोहोत सारे उभरते हुए सितारा देखने को मिल रहा है।हर टीम सीजन के शुरुआत से लेके अब तक अपना प्रदर्शन अच्छा करते आ रहे है।साथ में उनके चाहने वालो और पूरे बिस्वा के क्रिकेट प्रेमियों भी इस सीजन का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे है।बराबर की टक्कर हो रही है।जहा दर्शक उम्मीद लगा रहे है जीत की वोही हर मिलती है,और जहा हर मन लिए वोही जीत में पलट जाते है।ये सीजन अभी तक बोहोत ही रोमांचकर रहा।

CSK vs SRH Match IPL 2024

साल 2024 आईपीएल सीजन का आज का ये 46 वा मैच था।जहा पिछले साल के विजेता Chennai Super Kings का सामना करने उन्ही के घर चेपौक में आए थे इस साल के सबसे मजबूत टीम Sunrisers Hyderabad।उम्मीद तो जीत प्राप्त करने की थी,लेकिन ऐसा होने नही दिया।Hyderabad टीम को आज Chennai Super Kings ने आदाब से हराया।साल 2008 से शुरू हुआ था ये आईपीएल का सीजन लेकिन तब से लेके Chennai Super Kings एक मात्र ऐसा टीम रहे है जो लगातार क्वालीफाई करते है।12 सीजन में से 10 बार क्वालीफाई किए है और 5 बार ट्रॉफी आपने नाम करके एक और सफल टीम Mumbai Indians की बराबरी किए है।इस साल भी कुछ उसी प्रकार की उम्मीद में दिख रही है ये टीम।हाला की इस साल Mahendra Singh Dhoni कप्तानी नहीं कर रहे है।अब जिम्मेदारी किसी और को सौंपी गई है,लेकिन अभी भी विकेट के पीछे से वो अपना दिमाग चलते ही रहते।ये हो सकता है के इस टीम का जिम्मा युवराज ले चुके है लेकिन जिम्मेदारी अभी भी महाराज सम्हाल रहे है।हमेशा वो आपने कप्तान को सलहा देते है।दूसरी तरफ Sunrisers Hyderabad आईपीएल सीजन की शुरुआत से उतना खास प्रदर्शन किए नहीं हाला की एक ही बार ट्रॉफी आपने नाम किए।फिर भी इस सीजन में जब एस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और गेंदबाज Pat Cummins इस टीम का हिस्सा बने है तब से ये टीम शेर की तरह दहर रहे है।हर मैच में जीत अर्जित करना चाहते है।ऐसा लग रहा है इस साल ट्रॉफी उठाने का हकदार भी है।

फरवरी 28 चेन्नई के चपौक स्टेडियम में Chennai Super Kings बनाम Sunrisers Hyderabad का मैच खेला गया।दोनो टीम के कप्तान टॉस के समय मैदान में दिखे।हर बार की तरह Ruturaj Gaikwad ने टॉस हरे जरूर। Hyderabad टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते है और Chennai Super Kings को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिए।एक तरफ Chennai पिछला 2 मुकाबला लगातार हरके आए है,दूसरी तरफ Sunrisers Hyderabad लगातार मैच जीतते हुए अपना मनोबल मजबूत करके इस मैच को भी आपने नाम करने आए थे।Chennai के आपने ही घर चेपौक में दर्शक भी खचाखच भरे हुए थे।सब ही क्रिकेट प्रेमियों उत्सुक नजर आ रहे थे।

Chennai Super Kings Innings

Chennai Super Kings की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज कप्तान Ruturaj Gaikwad और Ajinkey Rahane मैदान में दिखे।दोनो ही बल्लेबाज शुरू से ही हर गेंद को प्रहार करने को देख रहे थे।लेकिन हर बार की तरह Chennai Super Kings इस बार भी पावर प्ले में धीमी शुरुआत करी थी।और बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में Ajinkey Rahane अपना विकेट गवा बैठे।फिर बल्लेबाजी करने आते है Daryl Mitchell. इनको देखके सबको लगा किसी और को भेज न चाहिए था,लेकिन वो कहते है न, के हीरा को पहचानने वाला एक इंसान है इस टीम में और वो है महेन्द्र सिंह धौनी,जिन्होंने इन पर भरोसा जारी रक्खा और आज Daryl Mitchell ने आपने बल्ले से मात्र 32 गेंदों मे 52 रन बनके इस भरोसा का प्रतिदान भी दिया।जिसमे 7 चौका और एक छक्का शामिल थे।रन की गति को बढ़ाने के लिए गलत शॉर्ट खेलते हुए अपना विकेट गवाए।फिर बल्लेबाजी करने आते है Shivam Dube, मात्र 20 गेंदों मे 39 रन की पारी खेलते हुए एक बार दर्शकों को फिर बता दिया के वो Shivam Power Hitting Dube है।मात्र 1 चौका और 4 छक्का उनके बल्ले से आए।19 ओवर में रन की गति को बढ़ाने चले थे कप्तान Ruturaj, लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क कुछ अच्छा नही हो रहे थे,जिसके चलते वो कैच आउट हुए।उनके जाते ही मैदान में बाहुबली Mahendra Singh Dhoni का आगमन हुआ।हाला की आज उतना गेंद खेलने को नही मिला,फिर भी मात्र 2 गेंद में 5 रन किए,जिसमे से पहली ही गेंद में चौका मारके एक बार फिर साबित कर दिया अभी भी क्रिकेट बची है उनमें।20 ओवर को पूरा खेलते हुए मात्र 3 विकेट खोते हुए 212 रन बना दिए।अब Hyderabad को जीतने के लिए चाहिए थे 213 रन।लग तो रहा था Chennai Super Kings को जीतने के लिए ये रन काफी नही है।

Sunrisers Hyderabad Innings

जवाब में Sunrisers Hyderabad की टीम बल्लेबाजी करने आते है।जहा उनके सलामी बल्लेबाज Abhishek Sharma और Travis Head मैदान में दिखे।दोनो ही बल्लेबाज आपने ही अंदाज में शुरू तो किए थे।हर गेंद को चौका छक्का में तब्दील करना तो चाहा रहे थे।लेकिन आज ऐसा हुआ नही Tushar Deshpande नाम का दीवार उनके बीच आ गए। महेन्द्र सिंह धोनी के दिमाग को Hyderabad वाले पर नही पाए।हर गेंद को आपने प्लान के मुताबेग कर रहे थे।और एक के बाद एक सफलता उनके हाथ लगी।Trevis Head ने मात्र 13 रन बनके अपना विकेट गवाए।फिर Abhishek Sharma भी उसी अंदाज में मात्र 15 रन बनके Tushar Deshpande का शिकार बने।फिर बल्लेबाजी करने आते है Anmolpreet Singh, वो भी चल बसे। Aiden Markram आए तो थे कुछ बड़ा करने के लिए,लेकिन वो भी सिर्फ 26 गेंदों मे 32 रन बनके पवेलियन लौटे।फिर Nitish Kumar Reddy आए,उन्होंने बनाए 15,Abdul Samad ने बनाए मात्र 19,Shahabaj Ahamed ने बनाए 7,Pat Cummins ने बनाए 5,Bhuvneshwar Kumar ने बनाए मात्र 4 रन,और आखिर में Jaydev Unatkhat ने मात्र 1 रन बनके अपना विकेट Mustafizur Rahaman को दे जाते है।18.5 ओवर में Hyderabad का केला थम सा गया।आपने 10 विकेट गवाते हुए मात्र 134 रन में अपना स्कोर खतम किया।और Chennai Super Kings ने 78 रन की एक विशाल स्कोर में इस मैच में Sunrisers Hyderabad को हराया,और पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर छलांग लगाके नंबर 3 पर पाउच गया।मैदान में मौजूद सब ही दर्शक।Chennai Super Kings के इस प्रकार प्रदर्शन से बेहद ही खुश हुए।

हाला की इस मैच को Sunrisers Hyderabad को जितना चाहिए था।लेकिन आज उनका दिन नही रहा।इस साल आईपीएल सीजन में Rajasthan Royals एकमात्र ऐसा टीम रहा जिसने लगातार आपने जीत को कायम रक्खा और पॉइंट्स टेबल के शिखर पर विराजमान रहा।बाकी सब ही टीम एक दूसरे से लड़ाई करते नजर आ रहे है।लगभग 5 टीम 10 अंको के साथ लड़ाई कर रही है।सब ही टीम के पास अब 4 मुकाबला खेलने को है।इसमें से कुछ करना होगा,वरना इस साल की ट्रॉफी भूलना होगा।सब ही टीम उसी की तैयारी में है।उम्मीद है Hyderabad आपने काबिलियत पर खरे उतरेगा।और इस साल क्वालीफाई करके ट्रॉफी उठाने की हकदार भी बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top