Orange Cap Holder List, Highest Run Scorer IPL 2024 | आईपीएल 2024 में Orange Cap का हकदार कौन होगा

Orange Cap Holder List, Highest Run Scorer IPL 2024

Orange Cap Holder List, Highest Run Scorer IPL 2024

Orange Cap Holder List, Highest Run Scorer IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है।दोस्तो आज हम जानने वाले है Orange Cap Holder List, Highest Run Scorer IPL 2024 के बारे में।दोस्तो साल 2024 का आईपीएल सीजन अभी तक तो बोहोत ही खास रहा है।हर मैच में दर्शकों को भरपूर रोमांच मिली है।सब ही टीम के खिलाड़ी भरपूर मनोरंजन देते हुए नजर आए।वैसे भी सब ही टीम अच्छा प्रदर्शन किए है,हाला की कुछ टीम क्वालीफाई कर सकते थे,लेकिन आपने काबिलियत के दाम पे सिर्फ चार टीम ही इस साल क्वालीफाई कर पाए है।जिनमे से Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals बोहोत ही अच्छा प्रदर्शन किए।हाला की Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bengaluru भी क्वालीफाई कर चुके थे।लेकिन उम्मीद तो ऐसा है की Kolkata Knight Riders से भिड़ने के लिए Rajasthan Royals ही जायेगा।वक्त के साथ ये भी पता चल जायेगा।

IPL 2024 Best Batsman

साल 2024 के आईपीएल सीजन बोहोत ही मजादार हुआ।लगभग सब ही टीम के बल्लेबाजी अच्छी रही।खास करके सलामी जोड़ी इस साल कुछ खास प्रदर्शन करके गए।चाहे Rajasthan Royals हो या Kolkata Knight Riders हो या फिर Royal Challengers Bengaluru। सब ही टीम के सलामी जोड़ी इस साल धुआं धर बल्लेबाजी करते दिखे, Sunrisers Hyderabad भी पीछे नही थे।जहा हर आईपीएल सीजन में 200 रन बनाना मुश्किल दिखता था,वोह हर मैच में लगभग 300 रन बनाने में लगे हुए थे।ऐसा मानो के बल्लेबाज को लाइसेंस मिल गए हो।जहा चाहे वोही पिटाई हो रही थी,जिसको चाहे उसको पीट रहे थे।गेंदबाजी को तो जान ही निकल गई हो।इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी कुछ टीम क्वालीफाई कर पाए।बाकी सब ही टीम इस सीजन को अलविदा कहते हुए आपने घर वापस गए।इस साल के आईपीएल का महायुद्ध शुरू हो चुका है।क्वालीफायर मैच चल रहा है देखना ये होगा कौन इस साल के ट्रॉफी आपने नाम कर पाएगा।

साल 2024 के आईपीएल सीजन में कुछ बेहेतरीन खिलाड़ी पे नजर दिया जाए जिनके बल्लेबाजी बोहोत खास रही है।आपने काबिलियत को दुनिया की सामने एकबार फिर साबित करके दिखाया।इस सूची में पहला नाम आता है Virat Kohli का,फिर Ruturaj Gaikwad,Riyan Parag,Travis Head,Sai Sudarshan,Sanju Samson,Lokesh Rahul, Nicholas Pooran,Sunil Narine, Abhishek Sharma, का नाम है।जिन सारे खिलाड़ी ने बोहोत ही अच्छा बल्लेबाजी करते हुए दिखे।चाहे टीम हरे या जीते हमेशा आपने प्रदर्शन से आपने चाहने वालो को दिल जीतते हुए दिखे।

Virat Kohli Batting IPL 2024

वैसे Virat Kohli दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज में जाने जाते है।हमेशा आपने बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हुए नजर आते है।हर आईपीएल सीजन में ये खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके जाते है।हाला की कुछ मैच में अपना जलवा दिखाने में असमर्थ रहे।मगर आपने चाहने वालो के लिए ये खिलाड़ी जन झोंक देते है।साल 2024 आईपीएल सीजन में सबसे जड़ा रन इनके बल्ले से आया।Virat Kohli ने इस सीजन में कुल 15 मैच खेले है जिसमे 154 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनके सबसे आगे बिराजमान रहे और इस साल की Orrange Cap आपने सर पर रक्खे।इस साल की सबसे बड़ा स्कोर 113 रन बनाए।बाकी मैच में 5 अर्ध शतक और 1 शतक शामिल है।इस सीजन में उनके बल्ले से 38 छक्का भी शामिल है।उनके आस पास अभी तक कोही नजर नही आ रहे है।उनके पीछे Ruturaj Gaikwad है जिन्होंने 583 रन बनके इस सीजन में दूसरे स्थान पर विराजमान है।लेकिन आए वो इस सीजन का हिस्सा नहीं रहे।पिछला मैच Royal Challengers Bengaluru के साथ खेलते हुए Chennai Super Kings मैच हरके इस सीजन को अलविदा कह चुके है।

Ruturaj Gaikwad Batting IPL 2024

दूसरी स्थान पर है Ruturaj Gaikwad जो Chennai Super Kings के तरफ से खेलते है।एक युवा बल्लेबाज होते हुए भी पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए साल 2021 में Orrange Cap के मालिक भी रहे।लेकिन इस सीजन में उतना अच्छा प्रदर्शन नजर नही आए।फिर भी 141 की स्ट्राइक रेट से 14 मैच खेलते हुए 583 रन बनाए,जिसमे 4 अर्ध शतक और 1 शतक शामिल थे।जिसमे से 108 रन का सबसे अच्छा रन बनाए है।

Riyan Parag Batting IPL 2024

तीसरे स्थान पे है Riyan Parag Rajasthan Royals के तरफ से खेलते है।जिन्होंने 13 मैच खेलते हुए 151 स्ट्राइक रेट में 567 रन बनाए है।जिसमे से 4 अर्ध शतक शामिल है।हाला की 84 रन का बड़ा स्कोर बनाए है।अगर Rajasthan Royals फाइनल में पाउछे तो फिर Virat Kohli को भी पीछे छोड़ सकते है।दर्शक माहोल में उम्मीद भी उसी प्रकार का है।

Travis Head Batting IPL 2024

चौथे स्थान पर मौजूद है Travis Head मात्र 13 मैच खेलते हुए 199 की स्ट्राइक रेट में 533 रन बनाए।जिसमे 4 अर्ध शतक और 1 शतक भी शामिल है।जो Sunrisers Hyderabad के तरफ से खेलते है।आगर क्वालीफायर मैच में जीत जाते है तो मौका इनके पास भी होगा Virat Kohli को पीछे छोड़ने का।

उम्मीद तो जारी है लेकिन Virat Kohli अभी तक Orange Cap के रेस में पहले नंबर में है।उनको पीछे छोड़ने के लिए 2 बल्लेबाज शामिल है।Riyan Parag और Travis Head, लेकिन कोहली को पीछे छोड़ते के लिए Riyan Parag को चाहिए 174 रन।और Travis Head को चाहिए 208 रन।आसान तो है नही,ऐसा लग रहा है के इस साल के Orange Cap विराट कोहली के पास ही रहेगा।फिर भी उम्मीद जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top