Kolkata Knight Riders Vs Lucknow Super Giants Match IPL 2024
Kolkata Knight Riders Vs Lucknow Super Giants Match IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम जानने वाले है Kolkata Knight Riders Vs Lucknow Super Giants Match IPL 2024 के बारे में। दोस्तों साल २०२४ का आईपीएल सीजन शुरू हो चूका है। बोहोत ही धमाकेदार तरीको से शुरू हुआ है। इस साल हर टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। सब ही टीम एक दूसरे से बेहतर साबित करने की चक्कर में दिख रहे है। हाला की कुछ टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सब ही टीम आपने चौथा मुकावला खेल चुके है ,जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में बदलाव नजर आ रहे है।
Table of Contents
KKR Vs LSG Match
साल 2024 का आईपीएल सीजन अभी तक बोहोत ही अच्छा रहा।हर टीम एक दूसरे के विरोध बोहोत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।एक दूसरे से भिड़ते हुए देख के दर्शक भी मजे ले रहे है।14 April को कोलकाता की आपने ही घरेलू मैदान Eden Garden में खेला जा रहा है Kolkata Knight Riders बनाम Lucknow Super Giants मैच।जहा भारी मात्र में दर्शक देखा जा सकता है।वैसे कोलकाता टीम के चाहने वालो की कमी तो है नहीं।ऊपर से Lucknow Super Giant जैसे बेहतरीन टीम के चाहनेवालो भी मौजूद रहेंगे।इस सीजन की शुरुआत से ही दोनों ही टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।हाला की पिछले सीजन की तरह ही Lucknow Super Giants अभी भी आपने लक्ष प्राप्त करने में असमर्थ रहे।Kolkata Knight Riders आपने पिछला मुकाबला Chennai Super Kings हरके आए है।लेकिन इस सीजन की शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए।दूसरी तरफ Lucknow Super Giants भी अपना पिछला मुकाबला Delhi Capitals से हारते हुए Kolkata Knight Riders जैसे मजबूत टीम से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
Kolkata Knight Riders Playing 11
हाला की Kolkata Knight Riders आपने पिछला मुकाबला हरे जरूर है।लेकिन आपने प्रदर्शन से आपने चाहनेवालो को हमेशा खुश करते हुए नजर आए ये टीम।कोलकाता की आपने ही घरेलू मैदान Eden Garden में आपने जिन 11 खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे 1/Shreyas Iyer, (Captain)2/Angkrish Raghubanshi, 3/Manish Pandey, 4/Nitish Rana, 5/Andre Russell, 6/Rinku Singh, 7/Venkatesh Iyer, 8/Sunil Narine, 9/Phil Salt, 10/Rahamatullah Gurbaz, (Wicket Keeper)11/Varun Chakraborty, 12/Mitchell Strac, / Ramandeep Singh (Impact Player). इन्ही सारे खिलाड़ी को आपने टीम में लेके Lucknow Super Giants के साथ अपना हाला बोलने में आगे बढ़ना चाहेंगे।
Lucknow Super Giants Playing 11
पिछला मुकाबला Delhi Capitals से हरे जरूर है,लेकिन वापसी करना जानती है ये टीम। Lucknow Super Giants जिन 11 खिलाड़ी को आपने टीम में शामिल करना चाहेंगे 1/K L Rahul, (Captain)2/Devdutt Padikkal, 3/Krunal Pandya, 4/Kyle Mayers, 5/Marcus Stoinis, 6/Deepak Hooda, 7/Nicholas Pooran,(Wicket Keeper)8/Quinton De Kock, 9/Ravi Bishnoi, 10/Ayush Badoni, 11/Arshin Kulkarni, 12/Ashton Turner/ Krishnappa Goutam (Impact Player) इन्ही सारे खिलाड़ी को आपने टीम में लेके Kolkata Knight Riders से आपने पिछले मैच का बदला लेने शामिल होंगे ये टीम।
दोनो ही टीम आपने आपको बेहतर साबित करना चाहेगी।Kolkata Knight Riders की ऑलराउंड प्रदर्शन से हर कोही मोहित है।अब देखना ये होगा किया Lucknow Super Giants कोलकाता को हरा पाएगा।पॉइंट्स टेबल में किया कुछ परिवर्तन आ सकते है।ये देखने के लिए दर्शकों में हर्षोल्लास है।