RCB Vs Punjab Kings Match Playing 11 IPL 2024
RCB Vs Punjab Kings Match Playing 11 IPL 2024 : एक और नई खबर में आपका स्वागत है. दोस्तों आज हम जानने वाले है RCB Vs Punjab Kings Match Playing 11 IPL 2024 के बारे में । साल 2024 का आईपीएल सीजन काफी रोमांचक होता जा रहा है। हर मैच में दर्शक रोमांच का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक इस आईपीएल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
Table of Contents
RCB Vs PBKS Match
2024 का आईपीएल सीजन एक अलग ही रंग लेकर हमारे सामने आया है. जहां हर मैच में रोमांच रहता है. 2024 आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमें इस नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर रही हैं, जिनकी पूरी टीम मजबूत दिख रही है। आईपीएल का यह सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला Chennai Super Kings से हुआ था, हालांकि चेन्नई यह मैच हार गई थी। लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जोश लेक और फाफ डुप्लेसिस का मैच किंग्स इलेवन पंजाब की प्रीति जिंटा से अलग है। पंजाब किंग्स ने पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से जीता था. आपने इसी अंदाज में अपना दबदबा कायम रखा है, इस बार आपका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आपके होम ग्राउंड बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नई उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी. 25 मार्च को खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में नजर आ रही हैं. आसान नहीं होगा, पंजाब किंग्स को बेंगलुरु के खिलाफ जीतना ही होगा. इस टीम में बिस्वा के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के साथ फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.
Royal Challengers Bangalore Playing 11 IPL2024
पिछले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी लेकिन आज वह अलग मूड में दिख रही है. खिलाड़ी जिनके साथ 25 मार्च को पंजाब किंग्स का सामना करना मुश्किल होगा – 1/ Faf Duplesis (Captain), 2/ Virat Kohli, 3/ Glen Maxwell, 4/ Rajat Patidar, 5/ Anuj Rawat (Wicket Keeper), 6/ Dinesh Kartick, 7/Cameron Green, 8/Alzari Joseph, 9/Mohammad Siraj, 10/Mayank Dagar, 11/Karn Sharma, [Yash Dayal-Impact Player] इन्ही सारे खिलाड़ी को लेके Bangalore मैदान में उतरना चाहेगी।
Punjab Kings Playing 11 IPL 2024
Royal Challengers Bangalore के सामने मैच जितना Punjab Kings के लिए बोहोत ही मुश्किल साबित हो सकता है ,किउकी Bangalore आपने ही घर की मैदान में खेलेंगे। फिरभी Punjab Kings आपने बेहतरीन खिलाड़ी को लेके मैदान में उतरना चाहेंगे ताकि मैच उनकी फवौर में आये।जिन 11 खिलाड़िओ के साथ Punjab Kings मैदान में उतरना चाहेगी -1/Shikhar Dhawan (c), 2/Jonny Bairstow, 3/ Sam Curran, 4/Prabhsimran Singh,5/Jitesh Sharma (Wicket Keeper), 6/Shashank Singh,7/Liam Livingstone,8/ Harshal Patel, 9/Kagiso Rabada, 10/Harpreet Brar,11/Rahul Chahar [Impact Player- Arshdeep Singh]इन्ही सारे खिलाड़ी के साथ Punjab Kings मैदान में उतरेगी।
Dream 11 Fantasy Team
1/Faf Duplesis (Captain) , 2/Virat Kohli ,(Vice Captain) 3/Rajat Patidar ,4/Dinesh Kartick (Wicket Keeper),5/Mohammad Siraj ,6/Johny Bairstow , 7/Liam Livingstone ,8/Harshal Patel , 9/Kagiso Rabada ,10/Cameron Green, 11/Alzari Joseph .
दोनों ही टीम आपने बेहतरीन खिलाड़ी को साथ लेके उतरना चाहेगी ,दोनों टीम को ही जित हासिल करने के लिए आपने काबिलियत दिखाना पड़ेगा। कोण बजी मरेगा ये तो वक्त ही बताएगा।