RCB vs Rajasthan Royals Match Result , Score ,Highlights ,IPL 2024
RCB vs Rajasthan Royals Match Result , Score ,Highlights ,IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है।दोस्तो आज हम जानने वाले है RCB vs Rajasthan Royals Match Result , Score ,Highlights ,IPL 2024 के बारे में।दोस्तो साल 2024 का आईपीएल सीजन शुरू हो चुका है।बोहोत ही धमाकेदार तरीको से शुरू हुआ है।हर टीम अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। बेहेतरीन खिलाड़ी से सजे हुए हर टीम मजबूत नजर आ रहे है।इस सीजन में ट्रॉफी आपने नाम करने के लिए सब ही टीम को लगातार मेहनत करनी होगी।
Table of Contents
Royal Challengers Bengaluru Vs Rajasthan Royals Match
April 6 साल 2024 Swai Mansingh Indoor Stadium में खेला गया Royal Challengers Bengaluru बनाम Rajsthan Royals मैच।इस सीजन का ये मैच नंबर 18 था।वैसे साल 2024 का ये सीजन अब तक तो बोहोत खास रहा है।हर टीम अच्छी प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।हाला की पॉइंट्स टेबल में सब ही टीम थोड़ा ऊपर नीचे दिख रहा है।लेकिन सब ही टीम के खिलाड़ी मानो जी जान से अपना प्रदर्शन दिखा रहे है।इस साल Rajsthan Royals की टीम पिछले सीजन से भी जडा मजबूत दिख रही है।इस सीजन का तीसरा मैच खेल चुका है,और तीनों मैच ही जीते।दूसरी तरफ Royal Challengers Bengaluru की टीम बोहोत ही बेहेतरीन है,जहा Virat Kohli,Faf Duplessis,Glen Maxwell जैसा बड़े बैरेसिटेयर मौजूद है।लेकिन इस साल Royal Challengers Bengaluru अपना प्रदर्शन अब तक कुछ खास दिखा नही पाए,बल्लेबाजी में तो अच्छा कर रहे है,लेकिन गेंदबाजी में उतना खास देखने को नही मिल रहा है।बेंगलुरु टीम के मैनेजमेंट को बोहोत जल्द ही इसके बारे में सोचना पारेगा।क्युकी अब नहीं तो कब ?.वैसे इस टीम में behetarin खिलाड़ी की कमी नही है,लेकिन हर साल पॉइंट्स टेबल में अंत में ही अपना सफर खतम करते है।उम्मीद है इस साल ऐसा नही होगी,और बेंगलुरु के महिलाए टीम इस साल ट्रॉफी आपने नाम किए,जिसके चलते बेंगलुरु टीम के चाहने वालो के भी यही तमन्ना है के महिलाए टीम के तरह ही पुरुष टीम भी इस बार ट्रॉफी आपने नाम करे।हाला की पिछले 2 मैच बेंगलुरु हरके आए है,लेकिन फिर भी ये टीम वापसी करना जानती है,एक नए उम्मीद के साथ Rajsthan Royals से भिड़ते हुए नजर आए।
दोनो कप्तान Faf Duplessis और Sanju Samson टॉस के समय मैदान में जरूर दिखे,Rajsthan Royals टॉस जीतते हुए पहले गेंद बाजी लेते है,और Royal Challengers Bengaluru को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।Sanju Samson का कहना था सपाट पिच में वो रन का पीछा करना चाहते थे,Faf Duplessis भी गेंदबाजी करना चाहते थे,लेकिन वैसा हुआ नही।
Royal Challengers Bengaluru Innings
Royal Challengers Bengaluru के तरफ से दोनो सलामी बल्लेबाज Virat Kohli और Faf Duplessis सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे।पहले गेंद से ही दोनो बल्लेबाज कुछ खास नजर आ रहे थे,खास करके Virat Kohli आज कुछ अलग ही मूड में नजर आए।दोनो सलामी बल्लेबाज का मनसा तो साफ थे,जितना हो सके रन बटोरना,ताकि सामने वाले टीम को एक बड़ा लक्ष दे पाए।जिसकी कोशिश में Power Play का फायदा उठाए।दोनो की पार्टनरशिप बोहोत अछा चल रहे थे,जल्दबाजी में Faf Duplessis अपना विकेट 33 गेंदों मे 44 रन बनके ही गवाए।फिर भी मायदान में Virat Kohli अकेला खेलते रहे।फिर Glen Maxwell आए और गए,उनसे कुछ खास हुआ नही।Sourav Chauhan भी उसी अंदाज में अपना विकेट गवाते दिखे।फिर Cameron Green मैदान में उतरे आपने सबसे पसंदीदा और बिस्वा का नंबर 1 खिलाड़ी Virat Kohli का साथ देने के लिए।मैच के पहले गेंद से अखरी गेंद तक अगर कोही इस मैच को पलटने के कोशिश में खरे रहे वो थे Virat Kohli। उन्होंने सिर्फ 72 गेंदों मे 113 रन बनाकर एकबार फिर आपने आपको जंगल का शेर साबित कर दी।एक और शतकीय पारी आपने बल्ले से आपने ही चाहने वालो को तोउफा दिया।उनकी इस बेहेतरों पारी में 12 चौका और 4 छक्का शामिल थे।हाला की इस सीजन में Virat Kohli का ये पहला शतक था,लेकिन शतक पहली बार बनाए नही।ये शतक का खिलाड़ी जब भी आते है पूरे मैदान में छा जाते है।इतनी अच्छी पारी के साथ 20 ओवर खेलते हुए सिर्फ 3 विकेट गवाते हुए Rajasthan Royals के सामने 183 रन का लक्ष शामिल कर पाए।हाला की Rajasthan Royals के सामने ये लक्ष उतना बड़ा तो नही था,लेकिन लड़ने जैसा था।
Rajasthan Royals Innings
जवाब में Rajasthan Royals के सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal और Jos Butler मैदान में दिखे इस रन का पीछा करने के लिए।हाला की Yashasvi Jaiswal की बल्ले से आज उतना कुछ खास दिखने को नही मिला,सिर्फ 2 ही गेंद खेलते LBW के रूप में अपना विकेट गवाए।फिर मैदान में दिखे कप्तान Sanju Samson जिनकी ला जवाब बल्लेबाजी में हर कोही मोहित हुए।सिर्फ 42 गेंदों मे 69 रन बनके आपने टीम को महफूज जगा में लेके गए।भले ही कैच आउट के चलते अपना विकेट गवाए,फिर भी आपने टीम के लिए वो कर गए जो एक कप्तान को करना चाहिए।उनके जाते ही Riyan Parag के रूप में एक और सितारा दिखे,लेकिन आज उतना खास बल्लेबाजी कर नही पाए।मैच के अंत तक Jos Butler ने अपना काबिलियत दिखाते हुए सिर्फ 58 गेंदों मे इस सीजन में अपना पहला 100 बनाए।और आपने ही अंदाज में अखरी गेंद को छक्के मारके टीम को मैच भी जिताए और आपने शतक भी पूरे किए।इस सीजन में Rajasthan Royals का ये लगातार चौथी जीत थी।जिसके चलते Rajasthan Royals टीम अब पॉइंट्स टेबल के शिखर में पाउच गए।उनके खेलने का अंदाज देखके ऐसा लग तो रहा है के इस सीजन ट्रॉफी के पहले हकदार है ये टीम।लेकिन ये अभी बोलना भी मुश्किल है,क्युकी अभी तो बस शुरुआत है,आगे आगे देखो किया होता है।
हाला की Rajasthan Royals इस मैच को बेहद ही आसानी से जीते है।लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं के Royal Challengers Bengaluru एक बेकार टीम है।ये टीम भी वापसी करना जानते है।ऐसा न हो के अगले ही मैच से बेंगलुरु टीम अपना रंग ही बदल डाले।दर्शक भी इसी उम्मीद में बैठे है की इस साल Royal Challengers Bengaluru ट्रॉफी उठाए और सालो से उनकी ये तमन्ना पूरी कर दे।