RCB Won The First Match Against Punjab Kings IPL 2024 | रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु आपने पहले मैच जीतते हुए आईपीएल २०२४

RCB Won The First Match Against Punjab Kings IPL 2024

RCB Won The First Match Against Punjab Kings IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम जानने वाले है RCB Vs PBKS Match IPL 2024 | रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल २०२४ के बारे में। दोस्तों आईपीएल का सीजन शुरू हो चूका है। जहा हर मैच में रोमांच देखने को मिल रहा है। हारे हुए टीम भी जित हासिल करता है। दर्शक भी इस साल आईपीएल का मजा उठाते हुए नजर आ रहा है।

RCB Vs Punjab Kings Post Match Review

25 मार्च बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7.30 बाजे से Royal Challengers Bangaluru बनाम Punjab Kings मैच खेला गया। जिनमे दोनों टीम के कप्तान मैदान में उतारते हुए दिखे। बंगलुरु के कप्तान Faf Duplesis ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसके चलते Punjab Kings पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। Punjab Kings के तरफ से सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhwan और Johny Bairstow . दोनों कोशिश तो की थी अच्छे शुरुआत करने की ,लेकिन गलत शार्ट खेलते हुए Bairstow ने 6 गेंदों में 8 रन बनके वापस चल बेस। फिर Prabhsimran Singh आये उन्होंने भी 17 गेंदों में 25 रन बनके वापस चल दिए। फिर Shikhar Dhawan भी Virat Kohli के हाथ में कैच थमा बैठे और 37 गेंदों में 45 रन बनके आपने विकेट गवा बैठे। फिर एक एक करके Liam Livingstone ,Sam Curran , Jitesh Sharma ,Shashank Singh सबने कोशिश की ,इसके वावजूत भी टीम का स्कोर 6 विकेट खोते हुए 20 ओवर में 176 रन ही बना पाए। जवाब में बंगलुरु की टीम इस रन को पीछा करते हुए बोहोत मेहनत करि है। सलामी बल्लेबाज के तोर से Faf Duplesis और Virat Kohli मैदान में उतरे ,आज Faf Duplesis उतना अच्छे ले में नजर नहीं आये। लेकिन King Kohli -The Run Massin ने किया ला जवाब पारी खेली है। दर्शक भी मनमोहित हो गए। टीम को आपने बलबूते पर आपने काबिलियत से मुश्किल परिस्थिति का सामना करते हुए आगे ले गए 49 गेंदों में 77 रन बनके इस टीम का जितने की पहला हक़दार बाने। फिर Rajat Patidar ,Anuj Rawat ,Glen Maxwell कोशिश करते हुए भी नजर आये ,लेकिन नाकाम रहे। एक तरफ लगातार विकेट गिरते रहे ,लेकिन दूसरी तरफ Virat Kohli अकेला लरते रहे। टीम को जितने के लिए बल्ले का किनारा लगता हुआ गलत दिशा में जाके फील्डर तक पोछे ,जिसके चलते Virat Kohli आपने विकेट गवाए। मैच में फिर रोमांच आया ,लेकिन तब Dinesh Kartick की आगमन घटती है। जो सिर्फ 10 गेंदों में 28 रन बनके टीम का जित सुनिश्चित किया। आपने ही घर में बंगलुरु पंजाब के सामने इस साल आईपीएल में आपने पहला मैच जीतते हुए नजर आये और पॉइंट्स टेबल में आपने कदम आगे बढ़ाते हुए दिखे।

उम्मीद है इस साल Royal Challengers Bengaluru इसी प्रकार आपने प्रदर्शन करते रहे और इस साल आईपीएल का ख़िताब भी आपने नाम कर पाए। जैसा लडकिया भी करके दिखायी है वही करने की बारी अब लार्को की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top