Shikhar Dhawan Retirement From Domestic & International Cricket
Shikhar Dhawan Retirement From Domestic & International Cricket : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम जानने वाले है भारतीय खिलाड़ी तथा सलामी बेहतरीन बल्लेबाज Shikhar Dhawan Retirement From All Format Of Cricket के बारे में। हाला की ये खबर सुनके आप भी आश्चर्य हो जायेंगे के भारतीय टीम की एक बेहतरीन योद्धा ,एक बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होंने आज तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए सलामी बल्लेबाज की रूप से भारत को नाम रोशन किया। भारतीय जर्सी में आपने देश को आगे लेके गए। लेकिन शायद अब वो पल आ चूका है ,जब उन्होंने भारतीय टीम को अलविदा कहे दिया। जी है दोस्तों आप सही सुन रहे है भारतीय टीम की इस बेहतरीन खिलाड़ी Shikahar Dhawan ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे वो साफ बताते हुए नजर आये के आज का दिन उनके लिए बोहोत ही बड़ा है ,किउकी आज वो Domestic और International खेल से सन्यास लेना चाहते है। ये बात पूरी वीडियो में उन्होंने आपने भाबनाओ के साथ बताते हुए नजर आये।
Table of Contents
Shikhar Dhawan Cricketing Contribution
दोस्तों Shikahr Dhawan वो खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कही साल क्रिकेट खेले है। और कही सारे मैचों में आपने जलवा दिखा चुके है। बोहोत सारे मुशिकल परिस्थितिओ से भारत को बोहोत बार जित के देहलीज पर लेके गए। जब भी टीम की जरुरत हो आपने आप को समर्पित किये। हमेशा आपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को और आपने चाहनेवालो को भी खुश किये। हाला की पहले की तरह अब उनको टीम के हिस्सा बनते देखा नहीं जाता। इसका कारन बोहोत सारे नए खिलाड़ी है जिन्हे लेके एक युवा भारतीय टीम और मजबूत टीम बनाने में लगे हुए है भारतीय बोर्ड। मगर आज भी इस खिलाड़ी का बल्ला हल्ला बोलता है। जब भी ये खिलाड़ी मैदान में उतारते है आपने छाप छोड़ ही जाते है।लेकिन आज 24 August 2024 से ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब ये खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में नजर आएंगे। इनके खेल की अंदाज को देखते हुए इनके चाहनेवालो ने बड़े पियर से इनको गब्बर बोलते थे। आज का दिन उनके चाहनेवालो के लिए बड़ा ही दुःख का दिन होगा। किउकी किसी इंसान के लिए आपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान में खेलते हुए देखना मतलब आपने आपको खेलते हुए देखना लगता है। हाला की वो देश के लिए अब नहीं खेलेंगे। लेकिन आईपीएल में फिर से दिखेंगे और उम्मीद है पहले से और भी मजबूत दिखेंगे। आज तक Shikhar Dhawan ने आपने प्रदर्शन से देश के लिए बोहोत कुछ किये है जिसका कोही कीमत नहीं लगाया जा सकता।
Shikhar Dhawan Retirement
Shikhar Dhawan जैसे कही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहे है ,लेकिन आज वो इस टीम का हिस्सा नहीं रहे ,लेकिन उनके नाम अभी भी जेहन में चलता है। वैसे ही शिखर धवन आप हमारे दिल में रहोगे ,भले ही आपने देश के लिए खेलना छोड़ दिए। हम आपको कभी नहीं भूलेंगे पुरे देश की तरफ से आपको ये सुबह कामना है की आप आपने ब्यक्तिगत जिंदगी में हमेशा खुस रहे और बोहोत नाम कमाए। हाला की Shikhar Dhawan ने आपने मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा। के में बोहोत शुक्र गुज़र हु जिन्होंने मुझे भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया। साथ ही साथ में बोहोत ही खुसनसीब हु के मैंने आपने देश के लिए खेला।मुझे गम नहीं है के मई आगे और खेल नहीं पायूँगा वल्कि ख़ुशी इस बात की है की मैंने आपने देश के लिए खेला है।हाला की Shikhar Dhawan आपनेआपको अलविदा कहने के लिए एक मैच चाहिए था। जैसे Sachin Tendulkar के साथ हुआ था। हर खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए,जिन्होंने आपने देश के लिए खेला उन्हें एक मैच तो मिलना चाहिए जब उनको सम्मानित किया जायेगा उनके सेबा के लिए। शायद ये मौका भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनको देते तो उन्हें भी सुकून मिलता साथ ही साथ उनके चाहनेवालो को भी। उम्मीद है शिखर आपके आने वाले कल और भी बेहतर हो।