Today Match Result : Sunrisers Hydearabad Won Against Punjab Kings IPL 2024
Today Match Result : Sunrisers Hydearabad Won Against Punjab Kings IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है।दोस्ती आज हम जानने वाले है Today Match Result : Sunrisers Hydearabad Won Against Punjab Kings IPL 2024 के बारे में।दोस्तो साल 2024 का आईपीएल बोहोत ही धमाकेदार तरीको से शुरू हुआ है।अब तक का सबसे सफल सीजन में से एक माना जा रहा है।इस साल आईपीएल में हर खिलाड़ी और हार टीम अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।सब ही टीम लगभग अपना चौथा मुकाबला खेल चुका है,अब बारी है पॉइंट्स टेबल में अपना जगा बनाने का।उसी के उम्मीद में सब ही टीम बेहेतरीन प्रदर्शन करते हुए दिख भी रहा है।कुछ टीम हरे जरूर है लेकिन वापसी करते हुए पॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा बनाए रखना चाहेंगे।
9 April साल 2024 पंजाब के आपने ही घरीलू मैदान Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में Punjab Kings बनाम Sunrisers Hyderabad मैच खेला गया।जिसमे दोनो ही टीम के कप्तान मैदान में टॉस करते हुए नजर आए।Punjab Kings ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।हाला की Punjab Kings आपने पिछला मुकाबला Gujrat Titans के साथ जितके अपना मनसा साफ करते हुए नजर आए।और उन्होंने इस साल ये साबित करना भी चाहेंगे के वो भी हकदार है आईपीएल के ट्रॉफी उठाने की।दूसरी तरफ Sunrisers Hyderabad भी Chennai Super Kings जैसे टीम को हरके आए है।उम्मीद तो दोनो टीम के बराबरी का थे।और वैसा ही हुआ।इस मैच में रोमांच की कमी नही थी।
Table of Contents
Sunrisers Hyderabad Innings
पहले बल्लेबाजी करते हुए Sunrisers Hyderabad के तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज Travis Head और Abhishek Sharma।दोनों बल्लेबाज आपने पारी के शुरूयति गेंद से ही खतरनाक दिखे।बोहोत जल्द ही बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे।लेकिन उस मुकाम को हासिल कर नहीं पाए।Travis Head ने बनाए 15 गेंदों में 21 रन।और Abhishek Sharma ने बनाए 11 गेंदों में मात्र 16 रन। Aiden Markram बल्लेबाजी में नजर तो आए लेकिन नजरे जमा नहीं पाए 0 रन में ही आउट हो गए।फिर बल्लेबाजी करने आते है Nitish Kumar Reddy, जिन्होंने आपने काबिलियत में खरे उतरे 37 गेंदों में 64 रन बनाए और आपने टीम को मजबूत स्थिति पे लेके गए।फिर Rahul Tripathi भी बल्लेबाजी करने आए।लेकिन आज उनसे कुछ खास हुआ नही मात्र 14 गेंदों में 11 रन बनके आउट हुए।फिर Heinrich Klasen भी आए और गए।Abdul Samad आके अपना जलवा दिखाना तो चाहते थे लेकिन 12 गेंद में 25 रन बनके वो भी आउट हो गए।एक एक करके बाकी सारे खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका जरूर मिला लेकिन वो भी कुछ कर नहीं पाए।20 ओवर को पूरे खेलते हुए 9 विकेट गवाए और 182 रन ही बना पाए।जो Punjab Kings के लिए आसान लग तो नहीं रहा था।
Punjab Kings Innings
जवाब में Punjab Kings के तरफ से सलामी बल्लेबाज Shekhar Dhawan और Johny Braistow बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे।इस रन का पीछा करते हुए दोनों ही बल्लेबाज कुछ अलग ही अंदाज में दिखे।लेकिन जल्दबाजी में दोनों ही बल्लेबाज अपना विकेट गवाए। Shikhar Dhawan ने बनाए 16 गेंद में सिर्फ 14 रन।फिर बल्लेबाजी करने आए Prabhsimran Singh, लेकिन आज उनका बल्ला बोला नहीं 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनके अपना विकेट गवाए।Sam Curran ने आपने बल्लेबाजी का धर दिखाते हुए 22 गेंदों में 29 रन बनाए।Sikender Raza भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों मे 28 रन बनाए।एक समय ऐसा लग रहा था Punjab Kings इस मैच से बाहर हो गए।फिर Shashank Singh एक Uncapped बल्लेबाज होते हुए भी आपने काबिलियत को एक बार फिर दिखाया।मात्र 25 गेंदों में 46 रन बनके Punjab Kings को एकबार फिर जीत की उम्मीद जगाने में समर्थ रहे। जिसमे 6 चौका और 1 छक्का शामिल थे।फिर Jitesh Sharma भी आए लेकिन जड़ा देर मैदान में रहे नहीं पाए।फिर एक और भारतीय Uncapped बल्लेबाज Ashutosh Sharma आपने बेहेतरीन बल्लेबाजी से सिर्फ 15 गेंदों में 33 रन बनाए।जिसमे 3 चौका और 2 छक्का शामिल थे।आपने ही टीम को जीतने की उम्मीद से Shashank Singh के साथ अंत तक खरे रहे।ये बात सच है के मैच नही जीत पाए Punjab Kings, लेकिन मैदान में मौजूद सारे दर्शकों का दिल जरूर जीते।दोनो बल्लेबाज का इस्तरहा का बल्लेबाजी देखके हर कोही मोहित हो गए।
हाला की Punjab Kings ने अंत तक खूब मेहनत की लेकिन इस मैच को आपने नाम कर नही पाए।फिर भी इसी मैच से दो बेहेतरीन खिलाड़ी का जन्म हुआ।जो आनेवाले मैच में आपने टीम के लिए एक बड़ा उम्मीद साबित हो सकते है।इसिके साथ ये उम्मीद भी जारी रहेगा के Punjab Kings आपने ही अंदाज में वापसी करे और इस साल क्वालीफाई भी करे।