Mumbai Indians Loss First Match ,MI Vs GT Match IPL 2024
Mumbai Indians Loss First Match ,MI Vs GT Match IPL 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। दोस्तों हम जानने वाले है – Mumbai Indians Vs Gujrat Titans Match IPL 2024 के बारे में। दोस्तों साल 2024 का आईपीएल सीजन शुरू हो चूका है ,जिसकी शुरुआती मैच था Chennai Super Kings के साथ Royal Challengers Bengaluru। जिनमे चेन्नई आपने दबदबा बनाये रखते हुए पहेली मैच में ही आपने जित हासिल किया।
Table of Contents
Toss Time
साल 2024 का आज मैच नंबर 5 था ,ये मैच मुंबई इंडियंस के साथ गुजरात टाइटंस थे। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला गया। जहा Mumbai Indians और Gujrat Titans दोनों टीम इस साल कुछ अलग ही सजकर मैदान में उतरे। दोनों कप्तान मैदान में उतारते हुए दिखे।मुंबई टीम के नए कप्तान Hardik Pandeya और Gujrat Titans के कप्तान Subhman Gill टॉस करते हुए मैदान में उतरे ,जहा Hardik Pandeya ने टॉस जीतते हुए Gujrat टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए स्वागत किया।
Two Captain’s
आईपीएल सीजन की सबसे बड़ा रोमांच तो इस साल होने वाला है। किउकी साब ही टीम आपने बेहतरीन खिलाड़ी को आपने टीम में शामिल किये और आपने आपनो बेहतर साबित करने की कोशिश में है। Gujrat Titans के लिए पिछले साल कप्तान की रूप में खेलता हुआ Hardik Pandeya अब इस साल Mumbai Indians के कप्तान बने ,और Gujrat टीम के युवा कप्तान हुए Subhman Gill ,दोनों आमने सामने लरते हुए दिखने वाले है। जित उन्ही को मिल सकता है ,जो काबिल होगी।
Post Match Review
मैच के शुरुआत में Hardik आपने पुराने अंदाज में मैदान में उतरे और आपने टीम की ऊपर भरोसा जताते हुए नजर आये। गुजरात की तरफ से Wriddhiman Saha और Subhman Gill मैदान में उतरे। शुरुआत में दोनों की पार्टनरशिप अच्छी तरीको से हुयी ,लेकिन जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद ने Gujrat की तरफ से Wriddhiman Saha की रूप में आये। आपने विकेट खोते हुए Wriddhiman ने बनाये 15 गेंद में 19 रन। Subhman भी ज्यादा देर चले नहीं ,गलत शार्ट की वजह से 22 गेंद में 31 रन बनके रोहित शर्मा के हाथ में कैच थमा के बैठे। फिर साई सुदर्शन के सम्हालते हुए पारी 39 गेंद में 45 रन बनाये ,जिसके चलते टीम की स्कोर थोड़ा बरती हुयी नजर आये। फिर एक एक करके Azmatullah Omarzai ,David Miller ,Vijay Shankar ,Rahul Tewatia ने आपने बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहते थे ,लेकिन उतना खास हुआ नहीं। Gujrat ने आपने लडख़ड़ाते हुए बल्लेबाजी के चलते 6 विकेट खोते हुए कुल 168 रन ही बना पाए। जवाब Mumbai Indians की तरफ से बल्लेबाजी करने पुरबा कप्तान Rohit Sharma के साथ Ishan Kishan मैदान में उतारते हुए दिखे। Ishan Kishan के बल्ले से भले ही कुछ खास दिखने को न मिला हो लेकिन Rohit Sharma आपने पुराने अंदाज में 29 गेंद में 43 रन बनाये फिर Naman Dhir 10 गेंद में 20 रन बनाये ,Dewald Brevis ने आपने बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते 38 गेंद में 46 रन बनाये ,फिर मैच में रोमांच दिखा जहा 17 गेंद में Mumbai Indians को जितने के लिए कुल 35 रन की जरुरत थे। तब मैदान में इस जित को हासिल करने की उम्मीद से Tilak Varma ,Tim David और मुंबई इंडियंस कप्तान Hardik Pandeya भी दिखे ,कोशिश तो मुंबई इंडियंस ने पूरी की थी लेकिन Gujrat टीम के बॉलर के सामने मुंबई को झुकना पारा। 162 रन में 9 विकेट खोते हुए मुंबई इंडियंस को इस सीजन का पहला हर मिली है।
साल 2008 आईपीएल के शुरुआत से मुंबई इंडियंस ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है ,लेकिन पिछले 11 साल मुंबई इंडियंस ने आपने पहला मैच जित नहीं पाए ,हर से ही शुरुआत करती है ये टीम ,इस बार भी कप्तान बदलने के वावजूत हर ही मिली है। दूसरी तरफ Gujrat Titans के कप्तान इस बार इस टीम के नए कप्तान के रूप में दिखे ,लेकिन आपने टीम की प्रदर्शन से इस मैच को आपने नाम किये। ये तो सीजन की शुरुआत है अभी भी 13 मैच बाकि है Hardik Pandeya का तो कहना एहि था।