Today Match : INDIA Won Against PAKISTAN T 20 World Cup 2024 | पाकिस्तान को मत देते हुए भारत ने एकबार फिर बिजेता बने।

Today Match : INDIA Won Against PAKISTAN T 20 World Cup 2024

Today Match : INDIA Won Against PAKISTAN T 20 World Cup 2024 : एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम जानेंगे। Today Match : INDIA Won Against PAKISTAN T 20 World Cup 2024 के बारे में।दोस्तों हम सब जानते है की क्रिकेट का महायुद्ध शुरू हो चूका है। और इस महायुद्ध का दो महान टीम भारत और पाकिस्तान के बिच जब भी मैच हो दुनिया भर में चर्चा चलते ही रहते आज भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला। हाला की हर 2 साल बाद T 20 World Cup होता है और हर साल की तरह ही ये दोनों टीम एकबार फिर आमने सामने हुए। लेकिन नतीजा कुछ बदले नहीं ,ऐसा मनो बदले की आग बुझ गयी हो। जित के उम्मीद से तो पाकिस्तान मैदान में उतरे लेकिन अंत में कहानी बदल गया। सिकंदर वही बने जो पहले था। भारतीय टीम के समर्थको में हर्ष उल्लाश की कमी नहीं।

IND vs PAK Match T 20 World Cup 2024

9 th June New York के Nassau County International Cricket Stadium में INDIA बनाम PAKISTAN T 20 World Cup मैच खेला गया। जिस मैच को देखने के लिए दर्शक माहौल में उत्सुकता की कमी नहीं थी।भारतीय समय रत 8 बजे से इस मैच का आरम्भ हुआ। खचाखच भरा हुआ स्टेडियम में भारतीय जनता की कमी नहीं थी। पाकिस्तान भी पीछे नहीं थे। बराबरी की टक्कर देने के लिए दोनों ही टीम को चाहनेवालो की कमी नहीं थी। आज तक भारत पाकिस्तान से जितनी भी बार खेले है हमेशा उनसे आगे ही रहे है। लेकिन आज नए उम्मीदों के साथ मैदान में उतरे लेकिन फिर भी वही हुआ जो होना था।

INDIA Batting Scorecard

नए जोश और उम्मीदों के साथ दोनों टीम के कप्तान Rohit Sharma और Babar Azam मैदान में टॉस करते हुए नजर आये। पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिए और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए दो सलामी बल्लेबाज कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाज के जेहन में पहेली ही गेंद से बिस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने का ही ख्याल थे। शुरुआत भी कुछ उसी प्रकार की हुए। हाला की बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर रुके। फिर बल्लेबाजी करते दिखे Virat Kohli ,जिन्होंने आपने बल्लेबाजी का दमखम थोड़ा बोहोत दिखने लगे ,लेकिन मात्र 3 गेंदों में 4 रन बनके बोहोत ही जल्द आपने विकेट एक आसान सा कैच देके गवा बैठे।Rohot Sharma भी जल्दबाजी में मात्र 12 गेंदों में 13 रन बनके आपने विकेट गवा बैठे। फिर बल्लेबाजी करने आये Rishabh Pant ,जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की धार से भारत का उम्मीद जगके रक्खा। मात्र 31 गेंदों में 42 रन की छोटी सी पारी खेली है ,लेकिन ये बोहोत ही महत्पूर्ण पारी था। रन की गति को बढ़ाने के लिए बोहोत जल्द आपने विकेट गवाए। हाला की उनका साथ देने आये Axar Patel ,वो भी 18 गेंद में मात्र 20 रन बनके आउट हुए। फिर एक एक करके बल्लेबाजी क्रम में Surya Kumar Yadav ,Shivam Dube ,hardik Pandya ,Ravindra Jadeja ,Arshdeep Singh ,Jasprit Bumrah , और Mohammad Siraj भी दिखे ,लेकिन आज उतना कुछ खास उनसे हुआ नहीं। लगभग सब ही बल्लेबाज पाकिस्तान की गेंदबाजी पर धराशायी हो गए। 19 ओवर में ही भारत आपने 10 विकेट गवाते हुए 119 रन ही बना पाए। अब पाकिस्तान को जितने के लिए चाहिए था 20 ओवर में मात्र 120 रन। ऐसा लग रहा था आज का ये मैच बड़ी आसानी से पाकिस्तान जित लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

PAKISTAN Batting Scorecard

पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे दो सलामी बल्लेबाज Babar Azam और Mohammad Rizwan . दोनों बल्लेबाज पहले से ही आक्रामक शार्ट खेलते हुए नजर आये। मात्र 10 गेंदों में 12 रन बनके Babar ने आपने विकेट गवाए। फिर बल्लेबाजी करने आते है Usman Khan जिन्होंने 15 गेंदों में मात्र 13 रन बनके आपने विकेट खो बैठे। फिर बल्लेबाजी करने आते Fakhar Zaman जिन्होंने 8 गेंदों में मात्र 13 रन बनाये। फिर बल्लेबाजी करने आये Imad Wasim लेकिन 23 गेंदों में मात्र 15 रन बनके वो भी चल बेस। बल्लेबाजी क्रम में बाद में Iftikhar Ahamed ,Shadab Khan ,Saheen Afridi ,Naseem Shah भी दिखे लेकिन किसी का बल्ला आज चला नहीं सीबाये Mohammad Rizwan के ,जिन्होंने बनाये 44 गेंदों में 31 रन। पुरे 20 ओवर खेलते हुए पाकिस्तान ने बनाये 113 रन। जिसके चलते भारत मात्र 6 रन से मैच जित जाते है। ऐसा लग रहा था रफ़्तार पकड़ता हुआ गाड़ी को अचानक चैन से खींच लिए हो भारतीय गेंदबाजों ने।जब भी विकेट की दरकार थी उसे प्राप्त करके आपने टीम को वापसी करवाई। और हर बार की तरह इस बार भी भारत आपने नाम पाकिस्तान के आगे लिख दिए।

हाला की दोनों टीम के ही चाहनेवालो के लिए ये मैच बोहोत ही खास रहा। लेकिन जित उन्ही को मिली जो हकदार थे। आगे और भी मैच बाकि है। पाकिस्तान अगर इस World Cup में आगे जाना चाहते है तो फिर हर मैच को जितना होगा। तब जेक शायद एकबार फिर ये दोनों टीम आमने सामने होते हुए दिखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version