Table of Contents
Yashaswi Jaiswal Blocbuster Innings Move To Win For India,Ind Vs Afganisthan T 20 I Match
एक और नए समाचार में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले है –Yashaswi Jaiswal Blocbuster Innings Move To Win For India ,के बारे में । भारत बनाम अफगानिस्तान T 20 I Searies में यशस्वी जैस्वाल के धुआधार पारी के बारे में।
दोस्तों आज १४ जनुअरी शाम ७ बजे से भारत बनाम अफगानिस्तान T 20 Series का दूसरा मैच हो रहा है जिसमे अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में १० विकेट खोने के वावजूत भी १७२ रन बोर्ड में शामिल कर पाए ,जिसको चेस करते हुए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जैस्वाल आये। रोहित शर्मा वाले ही जलद ही पवेलियन लोट गए लेकिन यशस्वी जैस्वाल का अनोखी और बेहतरीन पारी ने भारतीय टीम को जलद ही मैच को आपने मुट्ठी पर ले लिए।
Yashasvi Jaiswal टीम के किसी भी बॉलर का सेट ही करने दिए। हर बॉल में चौका और छक्का जरने की कोशिश में थे। ऐसा लग रहा है के मैच को एक तरफ़ा ही कर दिया। वैसे जैसे जैसे मैच आगे बरता रहा इंदौर की ठंडी हवा भी गरम होने लगी।
यशस्वी जैस्वाल ने आपने इन्निंग्स में ३४ बॉल में ६८ रन करके मैच को जलद ही ख़तम करने में मदत करि है। जिसमे ६ छक्का और ५ चौका शामिल थे। यशस्वी का ये पारी इंदौर के हर क्रिकेट प्रेमिओ का दिल जित लिया। पाविल्लिओं में बैठे हर खिलाड़ी इस पारी को एन्जॉय करते है।
सामने ही IPL का सीजन है। इसके आगे इतना अच्छा प्रदर्शन हर क्रिकेट प्रेमिओ को मनमोहित है। एकतरफ भारतीय टीम का एक बेहतरीन ओपनर बैट्समैन के रूप में यशस्वी को देखा गया जो आगे भी भारतीय टीम के लिए जारी रहेगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी ये खिलाड़ी खेलते है तो फिर उनको भी अंदाज़ा लगी होगी आज के ये खिलाड़ी कितना खतरनाक है।
सारे क्रिकेट प्रेमिओ को उम्मीद एहि है के यशस्वी जैस्वाल भारतीय टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलके आपने टीम को जीता पाए। वैसे आपने राइ कमेंट जरूर बताये।